विडियो लिंक के माध्यम से मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा किया गया उद्धाटन
पटना/बक्सर (Buxar) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा वेबनेट कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बक्सर स्टेशन परिसर में 100 फीट का स्मारकीय झंडे का उद्धाटन किया गया।
100 फीट झंडे के साथ ही साथ यात्रियों के सुविधा हेतु बक्सर (Buxar) स्टेशन पर ट्रेन इन्डीकेशन बोर्ड एवं कोच इन्डीकेशन बोर्ड तथा कुशलपुर हरनाहा हाॅल्ट के प्लेटफाॅर्म, यात्री शेड एवं बुकिंग कार्यालय की भी शुरूआत की गयी।
आरा में बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत
अभी तक कोच इन्डीकेशन बोर्ड तथा ट्रेन इन्डीकेशन बोर्ड की सुविधा मंडल के पटना जंक्शन राजेन्द्रनगर टर्मिनल तथा दानापुर में इस तरह की सुविधा उपलब्ध है।
इस अवसर पर मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर (Buxar) जंक्शन की साफ-सफाई पहले की अपेक्षा अब काफी अच्छा है। विगत दिनों में बक्सर स्टेशन का काफी विकास हुआ है।
सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत कियें तथा मंडल में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा की। संचालन आधार राज, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक/दानापुर तथा धन्यवाद ज्ञापन रवीश कुमार, अपर मंडल परिचालन प्रबंधक (इन्फ्रा) दानापुर ने किया।