Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsखड़े ट्रक में शराब से लदी स्कार्पियो ने मारी ठोकर, भाग रहा...

खड़े ट्रक में शराब से लदी स्कार्पियो ने मारी ठोकर, भाग रहा चालक गिरफ्तार

Koilwar police station: आरा-पटना हाइवे पर कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी के समीप शराब लदी स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में ठोकर मार दी। उसमें स्कॉर्पियो का चालक जख्मी हो गया।

  • हाइलाइट :-
    • आरा पटना फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी मोड़ की घटना
    • स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस

खबरे आपकी: आरा-पटना हाइवे पर कोईलवर थाना (Koilwar police station) क्षेत्र के सकड्डी के समीप शराब लदी स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में ठोकर मार दी। उसमें स्कॉर्पियो का चालक जख्मी हो गया। उसके बाद वह भागने लगा। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी सोहन कुमार बताया जा रहा है। स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। उसे जब्त कर लिया गया है।

BK

थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि आरा की ओर से पटना नंबर की एक स्कार्पियो से पटना की तरह शराब की खेप ले जायी जा रही है। उस आधार पर सकड्डी के समीप चौकसी बढ़ा दी गयी थी। उसी क्रम में आरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सकड्डी में सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दी। उसमें उसका चालक जख्मी हो गया। उसका सर फट गया था। उसके बाद भी स्कार्पियो चालक तेजी भागने लगा।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

तब मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी विपुल कुमार द्वारा दौड़ कर उसे पकड़ लिया। उसके बाद तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। उसमें करीब 252 लीटर अफसर चॉइस, 41.76 लीटर एटीएम, 36 लीटर रॉयल स्टैग, 17 लीटर ब्लेंडर प्राइड और 86 लीटर किंगफिशर बियर शराब है। चालक को इलाज को इलाज कराने बाद जेल भेजा जा रहा है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular