Kayamnagar bridge: आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के समीप ट्रक से टक्कर के बाद ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गई।
- हाइलाइट्स: Kayamnagar bridge
- हादसे में ऑटो चालक समेत तीन जख्मी
- आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया रोड जाम
- गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के समीप गुरुवार की शाम घटी घटना
आरा। आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर पुल के समीप ट्रक से टक्कर के बाद ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में ऑटो पर सवार एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। इसके बाद ज़ख्मियों का परिजन द्वारा निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव वार्ड नंबर-8 निवासी स्व. महेंद्र सिंह के 50 वर्षीय पुत्र अवध सिंह है। वह पेशे से मजदूर थे। जबकि जख्मियों में ऑटो चालक समेत तीन लोग शामिल हैं। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया।
उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कायमनगर बाजार पर शव को सड़क के बीच रख रोड जाम कर दिया। जाम होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लगी एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा।
सूचना पाकर गीधा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है।
इधर, मृतक बेटे विशाल कुमार ने बताया कि उसके पिता मजदूरी करते थे और मजदूरी करने के लिए वह गुरुवार की सुबह आरा गए थे। गुरुवार की शाम जब वह ऑटो से वापस गांव लौट रहे थे। उसी दौरान कायमनगर पुल पर पीछे से आ रही ट्रक ने पहले ऑटो में टक्कर मार मार दी। जिसके कारण ऑटो विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर से टकरा गई।
हादसे में उसके पिता अवध सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। इसके बाद वह मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सविता देवी व दो पुत्री मधु देवी,काजल कुमारी एवं एक पुत्र विशाल कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सविता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।