Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया : थैले में ब्लेड मारकर रुपये निकालने के दौरान पकड़ा गया...

बिहिया : थैले में ब्लेड मारकर रुपये निकालने के दौरान पकड़ा गया बदमाश

Kateya Road : बिहिया नगर के कटेया रोड़ में सोमवार को एक रिटायर शिक्षक के रुपये के थैले में ब्लेड मारने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है।

Kateya Road : बिहिया नगर के कटेया रोड़ में सोमवार को एक रिटायर शिक्षक के रुपये के थैले में ब्लेड मारने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है।

  • हाइलाइट : Kateya Road
    • तलाशी के दौरान थैला काटने वाला ब्लेड भी बरामद
    • पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है

आरा : बिहिया नगर के कटेया रोड़ में सोमवार को एक रिटायर शिक्षक के रुपये के थैले में ब्लेड मारने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। इसको ले अफरातफरी मची रही। नगर के बनारसी टोला निवासी रिटायर शिक्षक भगवान पांडेय 79 वर्ष एसबीआई बैंक से 80 हजार रुपये निकाल कर घर वापस ऑटो से जा रहे थे।

इसी बीच बदमाशों ने भी ऑटो में चढ़ गया। ऑटो के आगे बढ़ते ही थैले में ब्लेड मारकर रुपये निकालने लगा। इसी बीच लोगों को नजर पड़ गई। हो हल्ला होते ही एक फरार हो गया। जबकि दूसरा आरा निवासी विकास कुमार तिवारी पकड़ा गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार भी पहुंच गए। तलाशी के दौरान थैला काटने वाला ब्लेड भी बरामद किया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular