Tuesday, April 1, 2025
No menu items!
Homeबक्सरडुमरांवइंस्पेक्टर शंभु कुमार भगत बने डुमरांव के नए थानाध्यक्ष

इंस्पेक्टर शंभु कुमार भगत बने डुमरांव के नए थानाध्यक्ष

बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जिले के तेजतर्रार पुलिस अफसर इंस्पेक्टर शंभु कुमार भगत को बुधवार को डुमरांव थाना इंचार्ज के पद पर पदस्थापित किया है

Shambhu Bhagat – Dumraon SHO: बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जिले के तेजतर्रार पुलिस अफसर इंस्पेक्टर शंभु कुमार भगत को बुधवार को डुमरांव थाना इंचार्ज के पद पर पदस्थापित किया है

  • हाइलाइट :- Shambhu Bhagat – Dumraon SHO
    • बक्सर एसपी ने दी इंस्पेक्टर शंभु भगत को डुमरांव थाना इंचार्ज की कमान
    • अविलंब नव पदस्थापित स्थल पर योगदान करने का एसपी ने दिया आदेश

बक्सर/डुमरांव:- बक्सर एसपी मनीष कुमार ने जिले के तेजतर्रार पुलिस अफसर इंस्पेक्टर शंभु कुमार भगत को बुधवार को डुमरांव थाना इंचार्ज के पद पर पदस्थापित किया है

BK

बक्सर एसपी के आदेशानुसार पु०नि० शम्भु कुमार भगत, यातायात थाना, बक्सर को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, डुमरांव थाना के पद पर पदस्थापित किया जाता है तथा आदेश दिया जाता है कि अविलंब नव पदस्थापित स्थल पर योगदान कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular