Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरमंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन: 125 करोड़ से ज्यादा की कर...

मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन: 125 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी

IT Raid on Radhacharan Seth/Bihar: आयकर विभाग ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के सात शहरों के 17 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। मंगलवार की सुबह से ही आयकर विभाग की टीम ने धावा बोला और देर रात तक जांच की यह कारवाई चलती रही। जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के आरा स्थित घर पर छापेमारी शुरू होने के साथ ही इसके बाद जो जानकारी निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात तक साह के 17 आवासों व कार्यालयों में आय व संपत्ति से जुड़े कागजातों की छानबीन करते रहे। टीम को 70 लाख नकद मिले हैं। वहीं,125 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है।

मिली जानकारी क्वे मुताबिक जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह और उनके पार्टनर आदि के करीब 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में 125 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई। वहीं, एमएलसी के सहयोगी के ठिकानों से 35 करोड़ नकद जब्त किए गए। आयकर की टीम ने हिमाचल प्रदेश के मनाली उत्तराखंड के हरिद्वार नोएडा गाजियाबाद दिल्ली पटना अलीगढ़ आरा शहर में मौजूद अलग-अलग कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की।

jhuniya
Abhay
diwali

आयकर विभाग की तरफ से अब तक की हुई तलाशी में आरा और पटना स्थित ठिकानों से करीब 70 लाख नगद के अलावा बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा बालू के कारोबार में कैश लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। इसके साथ ही साथ राधाचरण के ठिकानों से दर्जनों बैंक खातों में करोड़ों के लेनदेन और बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े सबूत बरामद किए गए हैं। इसकी गहन जांच चल रही है।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

IT Raid on Radhacharan Seth:आयकर की टीम को बड़ी संख्या में ऐसे कागजात भी मिले हैं जिनमें कुछ विशेष लोगों के निवेश से जुड़े प्रमाण भी शामिल है। हालांकि आधिकारिक रूप से क्या और कितनी संपत्ति मिली या बरामद हुई इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

जानकारी हो कि, राधा चरण साह मूल रूप से आरा के बड़हरा प्रखण्ड के निवासी हैं और आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जदयू के एमएलसी हैं। आरा-बक्सर के पंचायत प्रतिनिधियों का दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं, इस रेड के दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम को आरा में इनके आवास से नोट गिनने के लिए एसबीआइ की ब्रांच से दो मशीन मंगानी पड़ी। आयकर ने छापेमारी में सहयोग के लिए एसएसबी के जवानों की मदद ली। बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया था।

आपको बताते चलें कि (IT Raid on Radhacharan Seth) आयकर विभाग ने जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह और उनके पार्टनरों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए पुख्ता व्यवस्था की थी। कुल 17 ठिकाने तो पहले से चिह्नित कर लिये थे। इसके बाद भी उनकी तैयारी ऐसी थी कि जरूरत पर और भी स्थानों पर छापेमारी की जा सके। इसके लिए आयकर अधिकारियों और एसएसबी की टीमों का गठन कर मुख्यालय यानी आयकर भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में रखा गया था।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!