Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरचोरी की कार से हो रही थी देसी शराब की तस्करी

चोरी की कार से हो रही थी देसी शराब की तस्करी

Itwa Shahpur liquor smuggling: 600 लीटर देसी शराब बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

  • भोजपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस को मिली उपलब्धि 
  • एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस की टीम ने चोरी की कार से शराब तस्करी का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने कार पर लोड 600 लीटर देसी शराब, एक मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शाहपुर थाना क्षेत्र के ईटवा गांव निवासी शिव शंकर यादव का पुत्र लालू प्रसाद यादव है। उन्होंने बताया कि 13 मार्च की रात्रि करीब 8 बजकर 10 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली की शाहपुर थाना अंतर्गत इटवा में कारोबारियों द्वारा शराब का परिवहन एक कार से किया जा रहा है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Itwa Shahpur liquor smuggling: उक्त सूचना के सत्यापन, शराब की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके निर्देश पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल शाहपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी किया गया, जिसमें देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। शराब के परिवहन में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया। जप्त कार चोरी की बताई जा रही है। इस संबंध में शाहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular