Moap Kala-मृतक के पुत्र ने 11 लोगो पर लगाया हत्या का आरोप
इलाज के दौरान शहर के निजी अस्पताल में तोड़ा दम
इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला गांव में रविवार की सुबह घटी थी घटना
खबरे आपकी आरा। भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला Moap Kala गांव में रविवार की सुबह जमीन के विवाद में चली गोली से जख्मी अधेड़ की मौत हो गई।इलाज के दौरान उन्होंने शहर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इस संदर्भ में मृतक के पुत्र द्वारा पुलिस के समक्ष फर्दबयान दिया गया है। जिसमें 11 लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। इनमें आठ मोआप कला तथा तीन बडहरा के रहने वाले हैं।
पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे
जानकारी के अनुसार मृतक अधेड़ Moap Kala मोआप कला गांव निवासी स्व.कुलवंश सिंह के 55 वर्षीय पुत्र जगदेव सिंह है। इधर मृतक बेटे संजय कुमार ने बताया कि उसके पिता ने एक वर्ष पूर्व गांव में ही 5 बिगहा जमीन उनकी मां गांगो देवी के नाम से रजिस्ट्री कराया था। उसी जमीन से ढाई बिगहा जमीन को गांव के ही दूसरे व्यक्ति द्वारा 1 वर्ष बीतने के बाद दोबारा से रजिस्ट्री करा लिया गया। जिसको लेकर स्थानीय थाना में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ लिखित आवेदन भी दी गई थी एवं मृतक के द्वारा इस मामले की पुलिस अधिकारी से भी शिकायत की गई थी। पढ़ें- चर्चित एक ऐसी अनोखी प्रेम-कथा जिसे लोग सालों तक नही भूल पाएंगे
आज सुबह जब मृतक शौच के लिए खेत में जा रहे थे।वहां पहले से पांच की संख्या में उक्त हथियारबंद बदमाश मौजूद थे। जैसे ही जख्मी अधेड़ खेत में पहुंचे तभी हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये।इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना टाउन थाना दी। पढ़ें- भारतीय पुलिस सेवा के दो पदाधिकारी बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना स्थानांतरित