Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsगिरफ्तार तीनो आर्म्स एक्ट में भेजे गये जेल

गिरफ्तार तीनो आर्म्स एक्ट में भेजे गये जेल

Jagdevanagar firing and murder -फायरिंग और हत्या में रिमांड पर लेगी पुलिस

आरा। Jagdevanagar firing and murder जदयू नेता प्रि़स बजरंगी और उसके दोस्त उपेन्द्र सिंह उर्फ मिथून को गोली मारने में गिरफ्तार तीनों अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। तीनों को फिलहाल आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेजा गया है। फायरिंग व मर्डर के मामले में तीनों को रिमांड पर लिया जायेगा। ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। पुलिस के अनुसार इसके लिये जल्द ही कोर्ट में अर्जी दी जायेगी।

Jagdevanagar firing and murder – बता दें कि हथियार बरामदगी के मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ले में रविवार को युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव व उसके दोस्त उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन को गोली मारने के मामले में पुलिस ने लाइनर का काम करने वाले तीन बदमाशों को पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर इनके पास से दो देसी कट्टा, पांच गोलियां, तीन मोबाइल और घटना में इस्तेमाल दो अपाची बाइक भी बरामद की। तीनों ने लाइनर का काम करने की बात स्वीकार कर ली है

मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में चालान कटाने आये शख्स के सवा लाख रुपये उड़ाये

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, जख्मी

- Advertisment -

Most Popular