Tinmurtian bus accident: जख्मियों में औरंगाबाद जिले के बरौली गांव निवासी अनुज कुमार तिवारी,ललिता देवी,जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बहेरा टोला निवासी मीरा देवी,अवसान टोला निवासी विनोद चौधरी,सुगंधा देवी,दावा गांव निवासी आसमा खातून,तरारी थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी प्रशांत कुमार,रूबी कुमारी, इटवा गांव निवासी अरुणा देवी,सावन टोला निवासी विनोद चौधरी,चरवानी गांव निवासी मनीषा कुमारी,रोहतास जिले के सासाराम गांव निवासी सोनामनी देवी और बस चालक शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी राजेश कुमार शामिल
Bihar/Ara/Jagdishpur: जगदीशपुर–बिहियां मुख्य पथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तिनमुर्तियां गांव के मोड़ के समीप मंगलवार की दोहपर बस व पिकअप में भीषण टक्कर हो गई । हादसा इतना जबरदस्त था की पिकअप के परखच्चे उड़ गए और बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गई । इस भीषण सड़क हादसे में बस पर सवार चालक समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
Tinmurtian bus accident: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर प्रभारी डीपीसी निर्मल कुमार राम अपने दल–बल के साथ मौके पर पहुंचे । आनन–फानन में स्थानीय लोगों के मदद से बस में दबे यात्रियों को निकाला गया । जिसके सभी इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
जख्मियों में औरंगाबाद जिले के बरौली गांव निवासी अनुज कुमार तिवारी,ललिता देवी,जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बहेरा टोला निवासी मीरा देवी,अवसान टोला निवासी विनोद चौधरी,सुगंधा देवी,दावा गांव निवासी आसमा खातून,तरारी थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी प्रशांत कुमार,रूबी कुमारी, इटवा गांव निवासी अरुणा देवी,सावन टोला निवासी विनोद चौधरी,चरवानी गांव निवासी मनीषा कुमारी,रोहतास जिले के सासाराम गांव निवासी सोनामनी देवी और बस चालक शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी राजेश कुमार शामिल । जबकि, अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है।