Jagdishpur DSP :जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिग का आयोजन किया गया। मीटिग के दौरान सभी थानाध्ययक्ष उपस्थित रहें।
- हाइलाइट : Jagdishpur DSP
- बैठक में डीएसपी का मुख्य फोकस लंबित मामलों के निष्पादन पर रहा
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर डीएसपी कार्यालय में बुधवार को डीएसपी राजीव चंद्र सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिग का आयोजन किया गया। मीटिग के दौरान सभी थानाध्ययक्ष उपस्थित रहें। बैठक में डीएसपी का मुख्य फोकस लंबित मामलों के निष्पादन पर रहा।
क्राइम समीक्षा बैठक के दौरान डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने कांडों के तेजी से निष्पादन, कुर्की-जब्ती एवं वारंट का निस्तारण, विभिन्न कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी, सघन रात्रि गश्ती, अवैध हथियार, शराब एवं मादक पदार्थों की बरामदगी, हर्ष फायरिंग, विभिन्न कार्यालयों एवं थाना परिसर के रखरखाव, सेक्टर पदाधिकारियों की जवाबदेही, कांड अनुसंधानकों के परफॉर्मेंस की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
मौके पर इंस्पेक्टर सह डीएसपी रामानंद मंडल, बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, धनगाई थानाध्यक्ष रितेश दूबे, तीयर थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह, शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, दारोगा नीता कुमारी, कारनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित कई थे