Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरजगदीशपुर एसडीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जगदीशपुर एसडीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

एसडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले और असमाजिक तत्वों और दबंग किस्म के लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया

Jagdishpur SDM: लोकसभा चुनाव को लेकर जगदीशपुर विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ एसडीएम ने चुनावी कार्यों की समीक्षा की।

  • हाइलाइट :- Jagdishpur SDM
    • असमाजिक तत्वों और दबंग किस्म के लोगों को चिह्नित करने का निर्देश
    • मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाओं की तैयारियां पूरी कर लेने का निर्देश

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को एसडीएम संजीत कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर जगदीशपुर विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के साथ चुनावी कार्यों की समीक्षा की। बैठक में एसडीएम ने पदाधिकारियों संग क्षेत्र की विधि-व्यवस्था और सभी मतदान केंद्रों का गहन समीक्षा करते हुए मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय, बिजली, पानी और जरूरी सुविधाओं पर चर्चा की।

मतदान केंद्र पर किसी तरह की कमी या मतदान केंद्र तक पहुंचाने का रास्ता, बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है, तो इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को दें, ताकि मतदान से पूर्व सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसके साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले और असमाजिक तत्वों और दबंग किस्म के लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कुमार, बीडीओ सुदर्शन कुमार, कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र विक्रम, अजय पांडेय, अभिमन्यु कुमार, आशीष रंजन, फैजान पठान, संतोष कुमार, मीना कुमारी समेत कई थे।

- Advertisment -

Most Popular