Jagdishpur SDPO – Crime Meeting: भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अनुमंडल के अंतर्गत अपराध नियंत्रण और निवारण पर विशेष बल दिया गया।
- हाइलाइट्स: Jagdishpur SDPO – Crime Meeting
- हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
आरा: जिले के जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अनुमंडल के अंतर्गत अपराध नियंत्रण और निवारण पर विशेष बल दिया गया। बैठक में बैंकों, सीएसपी, और ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था की निरंतर निगरानी पर ज़ोर दिया गया, साथ ही सुरक्षा संबंधी कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए।
वाहन चेकिंग अभियान तेज करने और अवैध हथियारों, शराब, और मादक पदार्थों की बरामदगी पर जोर दिया गया। हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए।
अविशेष तथा विशेष प्रतिवेदित कांडों के अधिक से अधिक निष्पादन पर जोर दिया गया तथा सभी अनुसंधान कर्ताओं को लैपटॉप, मोबाइल तथा इ साक्ष्य ऐप का प्रयोग करने हेतु निर्देश दिया गया। विभिन्न कांडों में गिरफ्तारी की संख्या और बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल के सभी सर्किल इंस्पेक्टर तथा थाना प्रभारी उपस्थित रहे।