Jagdishpur Vijayotsav: विजयोत्सव को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बलिदान दिवस के रूप में मनाये जाने की तैयारी
कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बिहिया में की बैठक
खबरे आपकी आरा/बिहिया:जितेंद्र कुमार नगर पंचायत बिहिया के डाकबंगला चौक स्थित सुशीला कांप्लेक्स में शुक्रवार को भाजपा कार्यकताओं की एक विशाल बैठक आयोजित की गयी जिसमें आगामी 23 अप्रैल को जगदीशपुर में आयोजित होने वाले वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम की सफलता पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया.
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, गोह के पूर्व विधायक तथा कार्यक्रम प्रभारी मनोज शर्मा, शाहपुर की पूर्व विधायक मुन्नी देवी समेत पार्टी के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन
कार्यक्रम में आगामी 23 अप्रैल को जगदीशपुर में आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वीर कुंअर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम को बलिदान दिवस के रूप में मनाये जाने तथा कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया.
Jagdishpur Vijayotsav: 23 अप्रैल को जगदीशपुर में 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज लहराकर बनेगा विश्व रिकॉर्ड
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बाबु वीर कुंवर सिंह के राष्ट्र को समर्पित उनके उत्कृष्ट बलिदान का स्मरण करते हुए इसे यादगार बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की. कहा कि इस कार्यक्रम में जगदीशपुर में 75 हजार तिरंगा झण्डा लहराकर एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपना अमूल्य सहयोग देना होगा.
कहा कि कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ता या आमलोग राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ काउण्टर पर जमा कर दें या अपने घर ले जाएं. उन्होंने हर हाल में तिरंगा ध्वज को यत्र-तत्र नहीं छोड़ने की अपील की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता का कार्यक्रम है इसलिए कोई भी छूटे नहीं, कार्यकर्ता सभी का ख्याल रखें.
अन्य वक्ताओं ने 23 अप्रैल को जगदीशपुर में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इसे सफल बनाने के लिए हम पूरी ताकत लगा रहे हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे पुरखों के बलिदान को समझ सके.
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्रों पर आगंतुक अतिथियों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गयी. इस मौके पर भाजपा पंचायती राज मंच के संयोजक ओमप्रकाश भुवन, आईटी सेल प्रदेश के संयोजक सियाराम सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुक्तेश्वर ओझा उर्फ भुवर ओझा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.