Barka Chanda: भोजपुर के कोईलवर थाने की पुलिस ने हत्या, लूट और डकैती में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।
- हाइलाइट्स: Barka Chanda
- भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र से मंगलवार को पकड़ा गया अपराधी
- हत्या में डेढ़, जबकि डकैती और लूट में एक साल से चल रहा था फरार
आरा/कोईलवर: भोजपुर के कोईलवर थाने की पुलिस ने हत्या, लूट और डकैती में फरार चल रहे एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह कोईलवर थाना क्षेत्र के बड़का चंदा गांव निवासी सुनील यादव का पुत्र जय प्रकाश यादव उर्फ जेपी है। उसे कोईलवर थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है। एसपी राज की ओर से मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई।
पढ़ें : शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान नर्तकी को लगी गोली
पुलिस के अनुसार 24 सितंबर 2023 की रात कोईलवर थाने के पचैना बाजार के समीप गड़हनी थाने क्षेत्र के सुअरी गांव निवासी विकास कुमार नामक एक युवक की हत्या कर दी गई थी। विकास कोईलवर के चंदा गांव निवासी अरुण यादव के बुलाने पर बालू घाट पर काम करने गया था। उस मामले में विकास कुमार की मां के बयान पर जय प्रकाश यादव उर्फ जेपी और अरुण यादव सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।
पढ़ें : बक्सर की सगी तीन बहनों को भगाने में भोजपुर के तीन प्रेमी गिरफ्तार
उस मामले में कुछ आरोपितों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि जय प्रकाश यादव उर्फ जेपी फरार चल रहा था। पिछले साल अप्रैल माह में बालू लेने कोईलवर आये झारखंड निवासी ट्रक चालक से लूटपाट और गोली मारने जबकि फरवरी में पटना के दौलतपुर गांव निवासी एक युवक से लूट में भी जय प्रकाश यादव उर्फ जेपी का नाम आया था। वह तीनों मामलों में फरार चल रहा था।