Jamira halt – जमीरा हाल्ट के समीप डाउन लाइन पर सोमवार की सुबह घटी घटना
आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जमीरा हाल्ट Jamira halt के समीप डाउन लाइन पर सोमवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक आदेशपाल की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरातफरी मची रही। सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी स्व.नगीना राम के 49 वर्षीय पुत्र रमाशंकर राम है। वह संदेश थाना क्षेत्र के भटौली हाई स्कूल में आदेशपाल के पद पर कार्यरत थे। इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह सुबह पैसेंजर ट्रेन से जमीरा हाल्ट (Jamira halt) से आरा आ रहे थे। इसी बीच वह ट्रेन से गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेल पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन रेल थाना पहुंचे। हादसे में मृतक का दोनों पैर कट गया था। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी रामावती देवी एवं एकलौता पुत्र राकेश कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी रामावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Jamira halt-death by falling from a moving train in Ara,
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
नर्तकी पुत्र के जनमोत्स्व रंगारंग कार्यक्रम में हथियार के साथ सात गिरफ्तार
आरा शहर के मैना सुंदर भवन में ‘काब्य मंजरी’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण