Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटजेबीसीसी ने स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब को 50 रनों से किया पराजित

जेबीसीसी ने स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब को 50 रनों से किया पराजित

Bhojpur Cricket League – भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग उद्घाटन मैच में जेबीसीसी विजेता

Bhojpur Cricket League भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मैच का आज पहला मैच जेबीसीसी बनाम स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला गया। मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पुर्व सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

आज सुबह जेबीसीसी के कप्तान दिवेश प्रताप ने टॉस जीतकार कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेबीसीसी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 224 रनो का लक्ष्य स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन के समक्ष रखा। बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दिवेश प्रताप ने 85 रन, रितेश ने 22 रन, विवेक ने 21 रन लव ने 30 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से रौशन ने 34 रन देकर कर तीन विकेट, अशोक ने 39 रन देकर कर दो विकेट विद्या सागर ने 39 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन 174 रनो पर ही दस विकेट खो दिए। स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवि ने 15 रन, कृणाल सिंह ने 36 रन, कृष्णा ने 36 रनों का योगदान दिया।

Bhojpur Cricket League मैच के अंपायर स्टेट पैनल के अंपायर लक्ष्य मंथन और प्रवीण कुमार थे। स्कोरर की भूमिका में ललित कुमार थे। बुधवार का मैच स्ट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम एवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा। आशय की जानकारी भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत राय ने दी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

woman cricket – महाराजा कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित हुआ 20-20 महिला क्रिकेट मैच

Harsh firing in Bihiya – जख्मी किशोर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर

Bhojpur – अपराधियों की गिरफ्तारी और केस अनुसंधान में लापरवाही में दो थानाध्यक्ष सस्पेंड

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular