Deputy CM Tarkishore Prasad आरा की धरती पर पहली बार पहुंचने पर जदयू नेताओ ने किया सम्मानित
आरा। बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) का आरा की धरती पर पहली बार आगमन होने पर जदयू नेताओं ने कतीरा मोड़ के पास स्वागत किया। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पटना से बक्सर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जदयू नेताओं ने डिप्टी सीएम का कतीरा मोड़ के पास स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में जुटे युवाओं ने युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सुनील पाठक एवं जदयू नेता अभय विश्वास भट्ट के नेतृत्व में कतीरा मोड़ के पास ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी थे।
JDU leaders welcomed Deputy CM Tarkishore Prasad
जदयू नेता सुनील पाठक ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को एवं जदयू मीडिया सेल बिहार प्रदेश के सदस्य अभय विश्वास भट्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वागत कार्यक्रम में शामिल लोगों में अंशु सिंह सिकरीवाल, अजीत कुशवाहा टिंकू, अमित सम्राट, यशवंत सिंह, निशांत सिंह सेंगर, अश्विनी कुशवाहा, अनुपम पांडेय, पवन पांडेय, विष्णु मिश्रा , अंकित सिंह, सौरभ सिंह तोमर, गुड्डू ‘बबुआन’, ओम प्रकाश मौर्य,दिव्यांशु सिंह, प्रियांशु कुशवाहा, मोनू कुशवाहा, अमन सिंह अमन, दीपक मिश्र बाबुल, अंकित सरकार, टूटू कुमार, दीपक पासवान, लड्डू जी, अंकित चौबे सहित कई थे।
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
नियमित रूप से व्यायाम एवं योगा करें ब्लड प्रेशर एवं सुगर के मरीज -डॉ.केएन सिन्हा
भोजपुर में हथियारों की बड़ी खेप के साथ तस्कर और महिला रिसीवर गिरफ्तार