Thursday, April 24, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाजवाहर नवोदय विद्यालय के एल्युमनी मीट में विदेश से पहुंचे पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं...

जवाहर नवोदय विद्यालय के एल्युमनी मीट में विदेश से पहुंचे पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का स्वागत

JNV Bihiya – Alumni Meet – भोजपुर जिला के बिहिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में विदेश से पहुंचे वर्ष-1991 बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का एल्युमनी मीट शानदार रहा।

  • हाइलाइट :-
    • जवाहर नवोदय विद्यालय, बिहिया के 1991 बैच के ये रहे है छात्र
    • 1991 बैच के उद्यमी समूह के सौजन्य से एक LED टीवी भेंट किया गया
    • कौशल विकास हेतु एक प्रायोगिक कक्षा की शुरुआत करने की सार्थक पहल की गई

JNV Bihiya – Alumni Meet बिहिया/आरा: भोजपुर जिला के बिहिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में विदेश से पहुंचे वर्ष-1991 बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का एल्युमनी मीट शानदार रहा। इसमें से कई हांगकांग तो कई मलेशिया से पहुंचे थे। बताया जाता है कि इतिहास में 1991 बैच के छात्रों टीम भावना व कई रचनात्मक अनूठे प्रयोग खासे चर्चा में रहा है। चुकी विद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी पूर्ववर्ती छात्र बैच द्वारा एल्युमनी मीट एक दिवसीय के बदले दो दिवसीय आयोजित किया गया।

प्रथम दिन पूर्ववर्ती छात्रों एवं वर्तमान छात्रों ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया, जहाँ फाइनल मैच 1991 बैच व वर्तमान अध्ययनरत छात्रों के बीच खेला गया, जिसमें वर्तमान अध्ययनरत छात्रों की टीम विजेता रही, परंतु 1991 बैच के छात्रों ने भी उम्र को मात देते हुए जबरदस्त जुझारू क्षमता का परिचय देते हुए विरोधी टीम को कड़ी टक्कर दी ।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

दूसरे दिन के एल्युमनी मीट सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें 1991 बैच के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के दौरान अभूतपूर्व प्रस्तुति दी गयी ।1991 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों-शशि भूषण, अखिलेश राय एवं दीपक गुप्ता द्वारा मंच संचालन किया गया, जिसके दौरान 1991 बैच की पूर्ववर्ती छात्रा कविता गुप्ता द्वारा उम्र को मात देते हुए बेहतरीन नृत्य प्रस्तुतियां की गई, वहीं इसी बैच के पूर्ववर्ती छात्र आलोक पांडेय द्वारा वाद्य यंत्रों की शानदार प्रस्तुति की गई ।

इस दौरान 1991 बैच के छात्रों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य समेत वर्तमान शिक्षकों को तो सम्मानित किया ही गया, इसके अलावे विद्यालय के इतिहास में पहली बार पूर्ववर्ती शिक्षकों को भी विशेष तौर पर आमंत्रित करते हुए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के आयोजन के दौरान 1991 बैच के छात्रों द्वारा अपने से वरीय बैच के पूर्ववर्ती छात्रों को भी विशेष और वृहत तौर पर आमंत्रित किया गया था, जिसमें वरीय बैच के छात्रों की भी अभूतपूर्व और गरिमामयी उपस्थिति रही ।

उक्त बैच द्वारा अपने से कनीय छात्रों के बैच को भी विशेष आमंत्रण दिया गया था, जिसमें कनीय बैच के छात्रों की भी वृहत उपस्थिति देखने को मिली, कनीय छात्रों को भी सस्नेह सम्मानित किया गया । इस एल्युमनी मीट के आयोजक 1991 बैच के छात्रों द्वारा विद्यालय के सर्वागीण विकास हेतु… कंपनी / उद्यमी समूह के सौजन्य से एक LED टीवी भेंट किया।

वहीं 1991 बैच के पूर्ववर्ती छात्र हरि ओम चौधरी द्वारा की गई पहल के परिणामस्वरूप कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार सौजन्य से वर्तमान छात्रों के कौशल विकास हेतु एक प्रायोगिक कक्षा की स्थापना एवं शैक्षणिक कार्यक्रम की शुरुआत करने की सार्थक पहल की गई । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद कुमार द्वारा एल्युमनी मीट के सफल एवं अभूतपूर्व आयोजन हेतु 1991 बैच के छात्रों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular