Journalists of Bihiya: बिहिया में जुटे पत्रकार साथियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर जनता को जागरूक और भ्रष्टाचार में लिप्त राजस्वकर्मी के कृत्यों को उजागर कर बबलू सिंह व बाल्मीकि पांडेय ने सराहनीय कार्य किया है।
- हाइलाइट : Journalists of Bihiya
- बिहिया अंचल कार्यालय के समक्ष पत्रकार साथियों द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया
- भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार पर झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की गई
- झूठे आरोप लगाकर FIR करनेवाले भ्रष्टाचार में संलिप्त राजस्वकर्मी पर विशेष जांच की मांग की गई
आरा: बिहिया अंचल में भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या है, इस समस्या को उजागर करनेवाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले निर्भीक पत्रकार बबलू सिंह एवं पत्रकार बाल्मीकि पांडेय पर झूठे आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज किये जाने को लेकर बिहिया अंचल कार्यालय के समक्ष पत्रकार साथियों द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया।
आरा सहित पूरे जिले से काफी संख्या में जुटे पत्रकार साथियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाकर जनता को जागरूक और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मी के कृत्यों को उजागर कर पत्रकार बबलू सिंह व बाल्मीकि पांडेय ने सराहनीय कार्य किया है। इन दोनों पत्रकारों का यह संघर्ष कोई आसान नहीं है।
धरना पर बैठे पत्रकार साथियों ने कहा कि राजस्वकर्मी ने जो आरोप दोनों पत्रकार पर लगाए है इसका कही से भी मेल नहीं है। थानाध्यक्ष के द्वारा भी सीओ के दबाब में FIR करने की बात सामने आई है। वही राजस्वकर्मी के बैकग्राउंड,और भ्रष्टाचार के बारे में जो जानकारी मिली है इसकी विशेष जांच की मांग की गई है। अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार सहित अन्य मांगों को लेकर एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहिया को दिया गया और तीन दिन के अंदर उचित कारवाई नहीं होने पर अग्रिम कारवाई हेतु पत्रकार संघ की बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
इधर, सभी पत्रकार साथियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ दोनों पत्रकारों का यह संघर्ष सराहनीय है। भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी भूमिका को हम सभी को उन्हे सम्मान देना चाहिए। क्योंकि उनके द्वारा किए गए प्रयास समाज और बिहिया अंचल के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम सभी उम्मीद करते हैं कि उनका संघर्ष जल्द ही सफल होगा और बिहिया अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार से मुक्त होगा।