आरा और कारीसाथ रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर शनिवार सुबह की घटना
सुबह में दौड़ने के लिये घर से निकला था छात्र सह कबड्डी खिलाड़ी
आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ और आरा स्टेशन के बीच शनिवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक कबड्डी खिलाड़ी ने खुदकुशी कर ली। उसका शव सुबह करीब सात बजे रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। उसकी पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इससे खुदकुशी किये जाने की बात कही जा रही है।
एसपी सुशील कुमार द्वारा जारी किया गया आदेश-तीन इंस्पेक्टर व दो दारोगा को मिली नयी जिम्मेदारी
इधर, खिलाड़ी का शव मिलने से सनसनी मच गयी। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जानकारी के अनुसार मृतक शहर नवादा थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला अनाइठ वार्ड नंबर-44 निवासी स्व.रामाज्ञा चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार उर्फ अभिषेक कुमार है। वह जैन कॉलेज में बीएससी पार्ट वन का छात्र था और कबड्डी का खिलाड़ी था।
गोली से जख्मी युवक की चिकित्सक डॉ. विकास ने बचाई जान-ऑपरेशन कर निकाला गोली
यूडी केस दर्ज कर मौत व सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही रेल पुलिस
उसके बड़े भाई के अनुसार मनीष कुमार हर रोज सुबह दौड़ने के लिए जाता था। शनिवार की सुबह करीब 4 बजे दौड़ने के लिए घर से निकला था। सुबह 10 बजे तक वापस नहीं आया तो उसने उसके मोबाइल पर कॉल की, तब जीआरपी थाना प्रभारी ने कॉल रिसीव की। इसके बाद घटना की सूचना मिली। उसने बताया कि मनीष पढ़ने में बहुत तेज था व कबड्डी का राज्यस्तरीय खिलाड़ी था। जीआरपी थाना इंचार्ज शाहनवाज खान ने बताया कि मृत युवक की पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस मामले में यूडी केस दर्ज कर दोनों एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है।
भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 637
किसी से कोई शिकायत नहीं, मां से मिलने जा रहा हूं!
आरा। बीएससी के छात्र व कबड्डी खिलाड़ी की पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा है कि मुझे किसी से कोई दिक्कत और शिकायत नहीं है। मुझे अपनी मां के पास जाना है। मैं मां के पास जा रहा हूं। भैया मुझे माफ कर देना। रेल पुलिस ने नोट को जब्त कर लिया है और उसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मनीष कुमार के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। छह साल पूर्व पिता और तीन साल पहले मां का देहांत हो चुका है। उसको अपनी मां से काफी लगाव था। उनकी मौत के बाद से ही वह परेशान था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। फिलहाल अपने भाइयों के साथ रहता था। उसकी मौत से बड़े भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था।