Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरपत्नी के शव को ठिकाने लगाने मे आरोपी पति ने कोर्ट में...

पत्नी के शव को ठिकाने लगाने मे आरोपी पति ने कोर्ट में किया सरेंडर

karnamepur lovely murder case: कारनामेपुर ओपी पुलिस ने शव को बरामद करने को लेकर गंगा घाट से लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी। बावजूद इसके शव बरामद नहीं हो सका था। जिसके बाद से पुलिस ने मुख्य आरोपित जय गोविंद सिंह की तलाश थी और लगातार उसके धरपकड़ को छापामारी की जा रही थी।

  • पत्नी की हत्या का आरोपी पति ने कोर्ट में किया सरेंडर
  • गंगा घाट से लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी
  • बावजूद इसके शव बरामद नहीं हो सका था

Bihar/Ara: आरा/शाहपुर/करनामेपुर: पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित पति ने पुलिसिया दबिश के कारण गुरुवार को आरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया। इसकी जानकारी ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने दी।

BK

विदित हो कि शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारनामेपुर ओपी अंतर्गत ईश्वरपूरा गांव निवासी जय गोविंद सिंह उर्फ भुटेली सिंह द्वारा अपनी पत्नी लवली देवी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया गया था। जिसको लेकर मृतिका लवली देवी के पिता के बयान पर पुलिस द्वारा जय गोविंद सिंह समेत आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

karnamepur lovely murder case: कारनामेपुर ओपी पुलिस ने शव को बरामद करने को लेकर गंगा घाट से लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी। बावजूद इसके शव बरामद नहीं हो सका था। जिसके बाद से पुलिस ने मुख्य आरोपित जय गोविंद सिंह की तलाश थी और लगातार उसके धरपकड़ को छापामारी की जा रही थी।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular