Saturday, November 16, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsबहन की आने वाली थी बारात, अपराधियों ने भाई को उतारा मौत...

बहन की आने वाली थी बारात, अपराधियों ने भाई को उतारा मौत के घाट

मृत छात्र के चाचा नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी बहन किमी की आज बारात आने वाली है। जिसको लेकर वह अपने भतीजे राज सिंह के साथ बाइक से अपने गांव से बिहिया स्थित लॉज में जा रहे थे।

Karnamepur Murder: भोजपुर के कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर बस स्टैंड के समीप शनिवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सरेशाम एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

  • हाइलाइट : Karnamepur Murder
    • बाइक सवार अपराधियों ने सरेशाम दिया घटना को अंजाम
    • इलाज के लिए शहर स्थित निजी अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, मामले की छानबीन में जुटी
    • करनामेपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर बस स्टैंड के समीप शनिवार की शाम घटी घटना

Karnamepur Murder आरा/शाहपुर: भोजपुर के कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर बस स्टैंड के समीप शनिवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सरेशाम एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इलाज के लिए आरा शहर के निजी अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत छात्र को पेट में गोली मारी गई है। अपराधियों की संख्या चार बताई जा रही है। मामला पूर्व के विवाद का बताया जा रहा है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर, सूचना मिलते ही कारनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। जानकारी के अनुसार मृत छात्र करनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राज सिंह है‌ वह इंटर का छात्र था।

Karnamepur Murder: चार की संख्या में बदमाशों ने घात लगाकर दिया घटना को अंजाम

इधर, मृत छात्र के चाचा नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी बहन किमी की आज बारात आने वाली है। जिसको लेकर वह अपने भतीजे राज सिंह के साथ बाइक से अपने गांव से बिहिया स्थित लॉज में जा रहे थे। जाने के क्रम में उनका भतीजा राज सिंह बाइक चला रहा था और वह बाइक पर पीछे बैठे हुए थे। जैसे ही वे दोनों कारनामेपुर बस स्टैंड के समीप पहुंचे। तभी वहां पर पहले से घात लगाए बाइक लगाकर चार की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों ने उनके भतीजे राज सिंह को पेट में गोली मार दी। इसके बाद चारों बदमाश वहां से भाग निकले।

उसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसके शव को वापस सदर अस्पताल ले आए। उधर करनामेपुर पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची। उसके पश्चात शव का पोस्टमार्टम करवाया।

मृत छात्र के चाचा नरेंद्र सिंह से डेढ़ साल पूर्व स्कूल के समीप कुछ लड़कों से मामूली विवाद हुआ था। उसी विवाद के कारण साकेत एवं उसके साथ रहे तीन अन्य लड़कों पर अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular