Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारकरनामेपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंग्रेजी शराब लदी बोलेरो जब्त

करनामेपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंग्रेजी शराब लदी बोलेरो जब्त

भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना पुलिस ने गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर मरिचइया डेरा के समीप से बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

Karnamepur Police: भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना पुलिस ने गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर मरिचइया डेरा के समीप से बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

  • हाइलाइट : Karnamepur Police
    • मरिचइया डेरा के समीप से बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
    • शाहपुर थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने दी जानकारी

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना पुलिस ने गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर मरिचइया डेरा के समीप से बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। यह जानकारी शाहपुर थाने में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि करनामेपुर थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि बोलेरो वाहन पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही त्वरित कारवाई करते करनामेपुर थाना पुलिस ने शराब तस्कर का पीछा किया, लेकिन अंधेरे व कीचड़ का फायदा उठाते हुए तीन शराब तस्कर भागने में सफल हो गये।

वही बोलेरो पर लदी 338.40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने इस संबंध में बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही तस्करों के सुराग लगाने में जुटी पुलिस छानबीन कर रही है।

- Advertisment -

Most Popular