Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsहोमगार्ड और चौकीदार को चकमा देकर भाग निकला बंदी

होमगार्ड और चौकीदार को चकमा देकर भाग निकला बंदी

Karnamepur Shahpur: हथकड़ी सहित भाग निकला बंदी

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/शाहपुर/कारनामेपुर: जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत करनामेपुर ओपी पुलिस की गिरफ्त से हथकड़ी सहित एक बंदी भाग निकला! शाहपुर बस स्टैंड से बस में चढ़ाने के दौरान होमगार्ड एवं चौकीदार को चकमा देकर एक बंदी भाग निकला। जिससे पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई।

Karnamepur Shahpur:बंदी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था

Karnamepur Shahpur

प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर के दिन करनामेंपुर ओपी पुलिस द्वारा धर्मागतपुर गांव से 5 लीटर फ्रूटीनुमा शराब के साथ सुनील राम को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया था। जिसे होमगार्ड के जवान एवं चौकीदार द्वारा कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान शाहपुर बस स्टैंड के पर गृहरक्षक सिपाही व चौकीदार को चकमा देकर बंदी हथकड़ी सहित भाग निकला। पुलिस द्वारा उसका काफी पीछा किया गया लेकिन कैदी भागने में सफल रहा। करनामेपुर ओपी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि बंदी के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular