Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsमटर का खेत देखने गये युवक को लगी गोली

मटर का खेत देखने गये युवक को लगी गोली

Anjani Ojha shot: जख्मी का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

घटना का कारण स्पष्ट नही, तफ्तीश में जुटी पुलिस

BK

आरा: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत कवलछपरा गांव में शनिवार की रात मटर (छेमी) का खेत देखने गये एक युवक को गोली लग गई। जख्मी युवक को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे फिल्ली के पास लगी है। जो आर-पार हो गई है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

Anjani Ojha shot:कवलछपरा के अंजनी ओझा को लगी गोली

Anjani ojha shot
Anjani ojha

खबरे आपकी जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत कवलछपरा गांव निवासी बजरंगी ओझा का 30 वर्षीय पुत्र अंजनी ओझा है। वह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में लेबर का काम करता है। इधर, जख्मी ने बताया कि वह अपने चाचा प्रभुनाथ ओझा के खेत में लगे छेमी को देखने गया था। तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी। जब उसने अपने पैर को देखा तो उसे गोली है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि जख्मी युवक को गोली किसने और क्यों मारी या खुद से लगी है? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर मामले की छानबीन में जुट गई है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular