Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurबालू घाट पर लूट के दौरान अपराधियों ने दो को मारी गोली

बालू घाट पर लूट के दौरान अपराधियों ने दो को मारी गोली

Kazichak sand ghat: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान दो युवकों को गोली मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Kazichak sand ghat: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान दो युवकों को गोली मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

  • हाइलाइट : Kazichak sand ghat
    • जख्मियों का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस व खोखा किया बरामद
    • संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर सोमवार के दिन रात घटी घटना

खबरे आपकी आरा: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान दो युवकों को गोली मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव वार्ड नंबर-6 निवासी प्रेम कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर-7 निवासी चंदेश्वर साह का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता शामिल है। इसमें प्रेम कुमार को ललाट पर एवं मुकेश कुमार को दाहिना कंधा और बाएं पैर में जांघ पर गोली मारी गई है। दोनों बालू घाट पर गाड़ी लोडिंग का काम करते हैं।

वहीं घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते हैं संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस व खोखा भी बरामद किया है।

एसपी बोले: घटना में शामिल 2 अपराधी हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 12 और 13 अगस्त की दरमियानी रात में संदेश थाना अंतर्गत काजीचक में एक बालू घाट के काउंटर पर 4-5 अपराधी के द्वारा लूट पाट की कोशिश के दौरान गोली चला दी गई, जिससे सोनू कुमार को सर के पास गोली लगी और पैर में गोली के छर्रे लगने से मुकेश घायल हो गया। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य शामिल अभियुक्तों की पहचान करके गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। पुलिस इस मामले त्वरित कार्रवाई कर रही है।

दोनो घायलों का आॕपरेशन कर निकाला गया बुलेट
जख्मी इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मियों में एक को ललाट पर व दूसरे को दाहिना कंधा एवं बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी थी। तत्काल ऑपरेशन कर दोनो का बुलेट निकाल दिया गया है। डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिसे सर में गोली लगी थी, उसके सर ब्लड जमा है। हालांकि दोनों की अभी स्थिति स्टेबल है। लेकिन अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा।

- Advertisment -

Most Popular