Saripur: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव में मंगलवार की शाम गोली लगने से एक अधेड़ जख्मी हो गया।
- हाइलाइट्स:Saripur
- संदेश थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदेहास्पद है
आरा: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सारीपुर गांव में मंगलवार की शाम गोली लगने से एक अधेड़ जख्मी हो गया। जख्मी संदेश थाना क्षेत्र के इकबालपुर गांव निवासी 55 वर्षीय केशव पासवान है। संदेश थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। उसे गोली लगी है। या किसी नुकीली चीज से जख्मी है। इसकी जांच के लिए अधेड़ को आरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।
हथियार एवं कारतूस के बदमाश गिरफ्तार
भोजपुर के चांदी थाना पुलिस ने रामपुर गांव में छापेमारी कर एक युवक को धर दबोचा। उसके पास से 1 देशी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस, 1 बाइक बरामद हुआ। इसकी जानकारी की एसपी राज ने दी। गिरफ्तार चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी विनोद राय का पुत्र प्रदीप कुमार है।
उन्होंने बताया कि चांदी थानाध्यक्ष, थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा बल के द्वारा रामपुर में छापेमारी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1 देशी कट्टा, 3 जिन्दा कारतूस एवं 1 बाइक बरामद हुआ। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध चांदी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।