Friday, March 28, 2025
No menu items!
HomeNewsरियायती दर पर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करेगी KGN वेलफेयर सोसाइटी

रियायती दर पर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करेगी KGN वेलफेयर सोसाइटी

KGN Welfare Society-संस्था के सदस्यो की आपातकालीन बैठक समपन्न

खबरे आपकी बिहार/आरा शहर के खेताडी मुहल्ला स्थित कार्यालय में रविवार को KGN Welfare Society केजीएन वेलफेयर सोसाइटी संस्था के सदस्यों की बैठक की गई, जिसमें सचिव मिन्नतूर रहमान, संस्थापक सदस्य अरशद मोहम्मद जफर, फैजुर रहमान, मो. नदीम, इरफान अहमद, शाहरुख तबरेज, एवं अधिवक्ता निरंजन पांडेय ने भाग लिया। बैठक में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 5 महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

  • KGN वेलफेयर सोसाइटी कार्यालय भवन में एक ऑक्सीजन बैंक की स्थापना करना।
  • रियायती दर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत करना।
  • पांच बेड के वार्ड (स्पेशल) स्थापना, जिसमें ऑक्सीजन सुविधा (सपोर्ट) दिया जा सके।
  • सदर अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिचारख को पका भोजन उपलब्ध कराना
  • कोविड-19 की महामारी से प्रभावित रोजाना कमाने वाले जो भुखमरी के कगार पर हैं। 10-15 दिन का राशन उपलब्ध कराना। यह कार्य शुरू कर दिया है।
KGN Welfare Society Ara
KGN Welfare Society Ara

पढ़े :- फर्जी जांच रिपोर्ट संलग्न कर अवकाश पर चले गये दो डॉक्टर

BK

पढ़े :- Basic Corona Care – सिलिंडर से मरीजों को आक्सीजन चढ़ाने के संबंध में बताया गया

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular