आरा। लोगों को अब भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी,कोईलवर फोरलेन पुल अब 31 अगस्त से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने सोन नदी पर बन रहे कोईलवर फोरलेन पुल का निरीक्षण किया।साथ ही आरा से लेकर कोईलवर तक उन सभी जगहों का निरीक्षण किया गया जिन कारणों से निर्माण कार्य मे देरी हो रही है।
जगदीशपुर मुख्यपार्षद की सदस्यता रद्द कर ई- टेंडर घोटाला की उच्चस्तरीय जाँच हो- बीरबल शर्मा
इस दौरान अतिक्रमण हटाने सहित अन्य सख्त आदेश दिए गये। फोरलेन व पुल यथाशीघ्र चालू किया जा सके संबंधित अफसरों को शिविर लगाकर समस्याओं का निपटारा करने को कहा गया।डीएम ने निर्माण कार्य मे हो रहे विलंब को लेकर गम्भीरतापूर्वक इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। फोरलेन और पुल का निर्माण करा रहे कंपनी के लोगो ने 15 अगस्त तक निर्माण पूरा करने का आश्वासन डीएम को दिया।
आरा के पैगा रोड में वाहन चालक पर फायरिंग-पानी में कूदकर बचायी जान
जगदीशपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लाखों रुपये की लागत से खरीदा गया सेनेटाइजर मशीन बन्द