Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया चौरास्ता स्थित पेट्रोल पंप के समीप हादसे में एक की मौत

बिहिया चौरास्ता स्थित पेट्रोल पंप के समीप हादसे में एक की मौत

मृत युवक बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी स्व. अनंत यादव का 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था। जख्मी उसका साला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी रामबली यादव का 15 वर्षीय पुत्र कृष कुमार है।

Krish Kumar: मृत युवक बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी स्व. अनंत यादव का 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था। जख्मी उसका साला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी रामबली यादव का 15 वर्षीय पुत्र कृष कुमार है।

  • हाइलाइट : Krish Kumar
    • बाइक सवार जीजा-साले को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा, एक की मौत
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में थोड़ा दम

आरा/बिहिया: आरा-बक्सर हाइवे पर के बिहिया चौरास्ता स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इनमें बाइक सवार सवार एक युवक की की मौत हो गई, जबकि उसका साला गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृत युवक बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी स्व. अनंत यादव का 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार था। जख्मी उसका साला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी रामबली यादव का 15 वर्षीय पुत्र कृष कुमार है। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

कृष कुमार ने बताया कि वह पैसे लेने अपने एक रिश्तेदार के घर जमुआ गया था। बुधवार की रात वह जीजा राहुल कुमार के साथ बाइक से अपने गांव धमार लौट रहा था। उसी बीच बिहिया चौरास्ता स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उसमें दोनों जख्मी हो गए।

Pintu
Pintu

गंभीर हालत में उसके जीजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृत राहुल कुमार अतीन भाई तीन बहन में बड़ा था। उसके परिवार में मां के अलावा पत्नी ज्योति है। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular