Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeकांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से दिनदहाडे़ डेढ़ लाख की लूट

कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से दिनदहाडे़ डेढ़ लाख की लूट

Kulhadia Loot-लूटपाट का विरोध करने पर एजेंसी कर्मी को पिस्टल के बट से पीटा

खबरे आपकी आरा। आरा-पटना नेशनल हाईवे-30 पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हडिया स्थित लाइन होटल के समीप गुरुवार की दोपहर अपराधियों द्वारा एक गैस एजेंसी के गोदाम पर धावा बोल लूट पाट की गयी। इस दौरान अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर 1 लाख 40 हजार रुपया लूट लिया गया।

BK

पढ़ें- SP Vinay Tiwari मुंबई बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर चर्चा में आये थे

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

दशहत फैलाने के लिये की गयी चार से पांच राउंड फायरिंग

Kulhadia Loot एक स्टाफ का मोबाइल भी अपराधियों ने लूट लिया। लूटपाट का विरोध करने पर पिस्टल के बट से वार कर एक स्टाफ को जख्मी कर दिया गया। वहीं दहशत पैदा करने के उद्वेश्य से चार से पांच राउंड फायरिंग भी की गयी। गैस एजेंसी कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के महासचिव सुनीलकांत आनंद की है।

Kulhadiya Loot
कुल्हडिया – कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी में लूट

दो अपाची बाइक सवार चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

अपराधियों की पहचान और धरपकड़ मे जुटी पुलिस, कर रही छापेमारी

अपराधियों की संख्या चार बतायी जा रही है, जो दो अपाची बाइक पर सवार थे। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आरा की ओर भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी। 

पढ़ें- शिक्षा के जरिए ही जनसंख्या-नियंत्रण संभव,कानून लाकर तो हम बागी तैयार कर बैठेंगे

पढ़ें- चर्चित एक ऐसी अनोखी प्रेम-कथा जिसे लोग सालों तक नही भूल पाएंगे

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular