Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियामजदूर-किसान संघर्ष यात्रा में शामिल भाकपा माले नेताओं ने बिहिया में की...

मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा में शामिल भाकपा माले नेताओं ने बिहिया में की सभा

CPI(ML) leaders Bihiya: संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव ने पटना मे आयोजित किसान-मजदूर महापड़ाव में आमलोगों से शामिल होने की अपील की।

  • हाइलाइट:-
    • आगामी 26 से 28 नवंबर तक पटना में होने वाले किसान-मजदूर महापड़ाव
    • राज्य व्यापी मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा में शामिल नेताओं की टीम बिहिया पहुंची

CPI(ML) leaders Bihiya आरा/बिहिया: संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत राज्य व्यापी मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा में शामिल नेताओं की टीम गुरूवार को बिहिया पहुंची. इस दौरान टीम में शामिल नेताओं तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, राज्य सचिव शिवप्रकाश, आइसा राज्य सचिव साबिर ने आगामी 26 से 28 नवंबर तक पटना में होने वाले किसान-मजदूर महापड़ाव में भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व आमलोगों से शामिल होने की अपील की.

Republic Day
Republic Day

नेताओं ने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए भाजपा को हर मोर्चे पर हराना जरूरी है जिसके लिए पटना में अपनी एकजुटता दिखानी आवश्यक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव हरेन्द्र सिंह ने किया. इस मौके पर लालपति यादव, मुकेश पासवान, दीपु राम, जयशंकर प्रसाद, बैजु कुशवाहा, सोनाधारी, बुटन यादव, आनन्द प्रकाश शर्मा, सोनू राम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular