CPI(ML) leaders Bihiya: संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव ने पटना मे आयोजित किसान-मजदूर महापड़ाव में आमलोगों से शामिल होने की अपील की।
- हाइलाइट:-
- आगामी 26 से 28 नवंबर तक पटना में होने वाले किसान-मजदूर महापड़ाव
- राज्य व्यापी मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा में शामिल नेताओं की टीम बिहिया पहुंची
CPI(ML) leaders Bihiya आरा/बिहिया: संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत राज्य व्यापी मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा में शामिल नेताओं की टीम गुरूवार को बिहिया पहुंची. इस दौरान टीम में शामिल नेताओं तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, अगिआंव विधायक मनोज मंजिल, भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, राज्य सचिव शिवप्रकाश, आइसा राज्य सचिव साबिर ने आगामी 26 से 28 नवंबर तक पटना में होने वाले किसान-मजदूर महापड़ाव में भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व आमलोगों से शामिल होने की अपील की.
नेताओं ने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए भाजपा को हर मोर्चे पर हराना जरूरी है जिसके लिए पटना में अपनी एकजुटता दिखानी आवश्यक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव हरेन्द्र सिंह ने किया. इस मौके पर लालपति यादव, मुकेश पासवान, दीपु राम, जयशंकर प्रसाद, बैजु कुशवाहा, सोनाधारी, बुटन यादव, आनन्द प्रकाश शर्मा, सोनू राम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.