Lalsa Devi – Ahile village: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में सोमवार की शाम बेलगाम स्कार्पियो ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी।
- हाइलाइट्स: Lalsa Devi – Ahile village
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
- नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में सोमवार की शाम घटी घटना
आरा: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में सोमवार की शाम बेलगाम स्कार्पियो ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गई। जानकारी के अनुसार मृतका नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव वार्ड नंबर-6 निवासी दिनेश ठाकुर की 23 वर्षीया पत्नी लालसा देवी है। वही जख्मी महिला भी उसी गांव के निवासी बताई जा रही है।
इधर, मृतका के पति दिनेश ठाकुर ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर अगिआंव बाजार मार्केट करने गई थी। मार्केट करने के बाद वह ऑटो से वापस अहिले गांव आई और उसके बाद ऑटो से उतरकर खेत के किनारे से होकर घर जा रही थी। उसी दौरान बेलगाम स्कार्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं भगाने के क्रम में उसने एक अन्य महिला को भी टक्कर मार दी। जिससे वह भी जख्मी हो गई।
परिजन द्वारा उसे इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं दूसरी तरफ मृतका के पति दिनेश ठाकुर ने बताया कि टक्कर मार कर भाग रहे स्कॉर्पियो को ग्रामीणों के सहयोग से अगिआंव बाजार पर पकड़ लिया गया।