Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsगोइठा पाथने को लेकर हुई मारपीट में वृद्ध महिला की मौत

गोइठा पाथने को लेकर हुई मारपीट में वृद्ध महिला की मौत

खबरे आपकी शाहपुर: थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत Lalu Dera लालू के डेरा गांव के आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई। मारपीट के दरम्यान लाठी से सिर में गभीर चोट लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक महिला सावित्री देवी(70) पति स्व गुदुल यादव बताई जा रही है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

ग्रामीण सूत्रो के अनुसार सावित्री देवी गोइठा पाथ रही थी। इसी बीच पंचम यादव के परिवार वालो द्वारा उन्हें अपनी जमीन का हवाला देकर गोइठा पाथने से रोका गया, जो विवाद का कारण बना। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार को करीब 11 बजे लालू के डेरा गांव में अशोक यादव व पंचम यादव के बीच गोइठा पाथने को लेकर कहासुनी होते होते जमकर मारपीट हुई।

Republic Day
Republic Day

पढ़ें-प्रेम प्रसंग और पैसे लेनदेन के बाद बातचीत बंद करने से नाराज युवक ने कथित प्रेमिका पर चलायी गोली

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Lalu Dera-गंभीर चोट लगने से लालू के डेरा गांव की साबित्री देवी की मौत

Lalu Dera
शाहपुर प्रखंड अंतर्गत लालू के डेरा पर गंभीर चोट लगने से साबित्री देवी की मौत

मारपीट में वृद्ध महिला सावित्री देवी के सिर में लाठी से चोट लगी और वही जमीन पर गिर गई। अपनी माता को उठाकर अशोक यादव का परिवार इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया। लेकिन चिकित्सको ने महिला की मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा के सहयोग से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य के लिए छापेमारी की जा रही है

पढ़ें-जिंदगी इम्तिहान लेती है… गाने वाले दारोगा दिलीप कुमार निराला की जिंदगी की शुरु हुई परीक्षा

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular