Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरहत्या के फरार आरोपी के घर कारनामेपुर ओपी पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

हत्या के फरार आरोपी के घर कारनामेपुर ओपी पुलिस ने चस्पाया इश्तेहार

Karnamepur police: फरार आरोपी के घर न्यायालय के आदेश पर चस्पाया गया इश्तेहार

  • कारनामेपुर ओपी के लालू डेरा गांव में मारपीट में हुई थी महिला की मौत
  • पूर्णमासी यादव हत्या के मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के शाहपुर थाना अंतर्गत करनामेंपुर ओपी क्षेत्र के लालू डेरा गांव में ओपी पुलिस (Karnamepur police) द्वारा हत्या के मामले में फरार आरोपी के घर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चस्पाया गया।

करनामेंपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शाहपुर थाना कांड संख्या 302/21 के नामजद आरोपी लालू डेरा गांव निवासी पूर्णमासी यादव हत्या के मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा कई बार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। बुधवार के दिन न्यायालय के निर्देश पर हाजिर होने के लिए इश्तेहार चस्पाया गया।

विदित हो कि 17 अक्टूबर 2021 को कारनामेपुर ओपी के लालू के डेरा गांव में गोइठा पाथने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमे एक महिला सावित्री देवी पति स्व. गुदुल यादव की मौत हो गई थी।

- Advertisment -

Most Popular