Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsकिराये के पैसे विवाद में मकान मालिक को पीटा

किराये के पैसे विवाद में मकान मालिक को पीटा

जख्मी मकान मालिक का आरा सदर अस्पताल कराया गया इलाज

आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पकड़ियाबर गांव में मंगलवार की सुबह किराये के बकाया पैसा को लेकर विवाद हो गया। इसमें किरायेदार ने मकान मालिक की पिटाई कर दी। जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

एसपी सुशील कुमार ने जारी किया आदेश-13 दारोगा व चार एएसआई को दी गयी नयी जिम्मेदारी

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पकड़ियाबर गांव में मंगलवार की सुबह घटी घटना

इलाज के दौरान जख्मी आईटीबीपी जवान की मौत-आईटीबीपी के जवान शव लेकर पहुंचे गांव, दी सलामी

जानकारी के अनुसार जख्मी पकड़ियाबर गांव निवासी 65 वर्षीय ब्रह्मानंद सिंह है। बताया जाता है कि गांव का ही एक युवक ने उनका मकान किराये पर लिया था। जिसका 15 दिन का किराया 25 सौ रुपये बकाया था।आज सुबह जब वह अपना बकाया पैसा मांगने गए। तो दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद किरायेदार ने मकान मालिक की पिटाई कर दी।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular