Thursday, December 19, 2024
No menu items!
HomeNewsशाहपुर में वाहन समेत भारी मात्रा में शराब जब्त-धंधेबाज गिरफ्तार

शाहपुर में वाहन समेत भारी मात्रा में शराब जब्त-धंधेबाज गिरफ्तार

जाने तलाशी के दौरान क्या-क्या हुआ बरामद

आरा।शाहपुर: शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन वाहनों से शराब की तस्करी करने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुरुवर की तड़के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर भरौली कारनामेपुर पथ पर भरौली पुल के समीप तीन वाहनों को रोककर सघन तलाशी ली गई। जिसमें 300 लीटर देसी शराब तथा 180 एमएल का 388 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई।

बिना मास्क के पहुंच रहे लोग- सामाजिक दूरी के नियमों की उड़ी रही धज्जियां

 शाहपुर थानाध्यक्ष के अनुसार दो टाटा मैजिक एवं एक महिंद्रा कार को जप्त किया गया है। हालांकि महिंद्रा कार का ड्राइवर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। जबकि टाटा मैजिक के ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ही ड्राइवर थाना क्षेत्र के सरना गांव के रहने वाले है।

शाहपुर में वाहन समेत भारी मात्रा में शराब जब्त-धंधेबाज गिरफ्तार

पुलिस की दबिश से हत्या के 24 दिन बाद वांटेड ने कोर्ट में कर दिया समर्पण

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular