Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsपत्रकार के साथ-साथ सिद्धेश्वर भाई एक बहुत अच्छे व नेक इंसान भी...

पत्रकार के साथ-साथ सिद्धेश्वर भाई एक बहुत अच्छे व नेक इंसान भी थे- शिवानंद तिवारी

स्व.सिन्हा की आठवीं पुण्यतिथि पर सोशल मिडिया पर संवेदना ब्यक्त करते हुए पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि पत्रकार होने के साथ-साथ सिद्धेश्वर भाई एक बहुत अच्छे व नेक इंसान भी थे।

journalist Siddheshwar Sinha: स्व.सिन्हा की आठवीं पुण्यतिथि पर सोशल मिडिया पर संवेदना ब्यक्त करते हुए पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि पत्रकार होने के साथ-साथ सिद्धेश्वर भाई एक बहुत अच्छे व नेक इंसान भी थे।

  • हाइलाइट : journalist Siddheshwar Sinha
    • शाहपुर में मनाई गई पत्रकार सिद्धेश्वर सिन्हा की पुण्यतिथि

आरा: शाहपुर के वरिष्ठ पत्रकार स्व. सिद्धेश्वर सिन्हा की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित लोगों ने स्व. सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा के तैलयचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। स्व सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा के प्रथम पुत्र अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा तथा द्वितीय पुत्र प्रभात खबर के संवाददाता मिथिलेश्वर प्रसाद सिन्हा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू
Shivraji Tola - बारात में नाच के दौरान विवाद में दूल्हे के बड़े भाई को मारा चाकू

स्व.सिन्हा की आठवीं पुण्यतिथि पर सोशल मिडिया पर संवेदना ब्यक्त करते हुए पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि पत्रकार होने के साथ-साथ सिद्धेश्वर भाई एक बहुत अच्छे व नेक इंसान भी थे। उनके साथ हमारे बहुत घनिष्ट सम्बन्ध था। सिर्फ पत्रकार के नाते नहीं। मैं उनके दालान पर बिछी चौकी पर सोया भी हूं। बाद में मेरा शाहपुर आना-जाना भी बहुत कम हो गया। उनकी मृत्यु की जानकारी भी बहुत बिलंब से मुझे मिली। मैं उनके स्मृति को नमन करता हूं।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकार स्व सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। स्व.सिन्हा कई दैनिक समाचार पत्रों से जुड़े थे। वे तत्कालीन हिंदी दैनिक “आर्यावर्त” तथा अंग्रेजी दैनिक “द इंडियन नेशन” के पत्रकार रह चुके थे। दैनिक जागरण के आने के बाद वे दैनिक जागरण से जुड़ गए थे।

पत्रकार राकेश मंगल सिंहा ने कहा कि सिद्धेश्वर भैया घटनाओं एवं समाचारों पर पैनी नजर रखते थे. वे निष्पक्ष पत्रकारिता के हिमायती थे. पत्रकार दिलीप कुमार ओझा ने कहा कि सिद्धेश्वर भैया पत्रकार के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी काफी रूचि रखते थे। वे आम लोगों को भी जरुरत के अनुसार मदद करते रहते थे.पत्रकार संजय कुमार ओझा ने कहा कि सिद्धेश्वर भैया बिना भेदभाव के समाचार लिखते थे।

इस अवसर पर पत्रकार राकेश मंगल सिंहा, संजय कुमार ओझा, दिलीप कुमार ओझा, मिथिलेश्वर प्रसाद सिंहा, रवि यादव, विकास पांडे, अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, हरेराम लाल, चंदन कुमार सिंहा, कंचन कुमार सिंहा, हैप्पी सिंहा, प्रतीक सिंहा, मोनू सिंहा, कृष कुमार, अभय कुमार पांडे, मिथिलेश पांडे, जयप्रकाश पांडे, भोला पांडे, छोटक लाल, सुमन लाल आदि उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!