Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरडीजे लदे पिकअप ने सड़क किनारे खड़े दूल्हे के पिता एवं दोस्त...

डीजे लदे पिकअप ने सड़क किनारे खड़े दूल्हे के पिता एवं दोस्त को रौंदा

भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के ईनुरूखी गांव में शुक्रवार की सुबह डीजे लदे पिकअप ने सड़क किनारे खड़े दूल्हे के पिता एवं दोस्त को रौंद दिया। दोस्त की मौत

Einurukhi News: भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के ईनुरूखी गांव में शुक्रवार की सुबह डीजे लदे पिकअप ने सड़क किनारे खड़े दूल्हे के पिता एवं दोस्त को रौंद दिया। दोस्त की मौत

  • हाइलाइट :- Einurukhi News
    • इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
    • जख्मी दूल्हे के पिता का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • सहार थाना क्षेत्र के ईनुरूखी गांव में शुक्रवार की सुबह घटी घटना

आरा/सहार: भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के ईनुरूखी गांव में शुक्रवार की सुबह डीजे लदे पिकअप ने सड़क किनारे खड़े दूल्हे के पिता एवं दोस्त को रौंद दिया। हादसे में दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि दूल्हे के पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव निवासी वासुदेव चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। जबकि जख्मी स्व.रामायण सिंह के 45 वर्षीय पुत्र व दूल्हे के पिता अजय साव है।

इधर, मृतक के दोस्त किशन कुमार ने बताया कि वे लोग अंधारी गांव निवासी अजय साव के पुत्र अभिषेक कुमार का बारात में सहार थाना क्षेत्र के ईनुरूखी गांव देवमुनी साव के घर आए थे। शादी समारोह संपन्न होने के बाद शुक्रवार की सुबह जब सभी लोग ईनुरूखी गांव में बस पर चढ़ने के लिए सड़क किनारे खड़े थे।

उसी दौरान पीछे से आ रही डीजे लदे पिकअप ने उसके दोस्त राहुल कुमार एवं दूल्हे के पिता अजय साव को रौंद दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद दोनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही जख्मी दूल्हे के पिता अजय साव का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular