Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर में अमरूद के पेड़ से लटका मिला किसान का शव

भोजपुर में अमरूद के पेड़ से लटका मिला किसान का शव

भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में रविवार की रात मामूली विवाद में एक किसान ने खुदकुशी कर ली।

Latest news of Ishwarpura: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में रविवार की रात मामूली विवाद में एक किसान ने खुदकुशी कर ली। उनका शव घर के समीप अमरूद के एक पेड़ से लटका मिला।

  • हाइलाइट :- Latest news of Ishwarpura
    • कारनामेपुर थाने के ईश्वरपुरा में मामूली विवाद में खुदकुशी की आशंका
    • खाना में नमक कम होने से गुस्से में थे किसान, पटक दी थी थाली

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में रविवार की रात मामूली विवाद में एक किसान ने खुदकुशी कर ली। उनका शव घर के समीप अमरूद के एक पेड़ से लटका मिला। मृत किसान ईश्वरपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय कमलेश राय थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों की ओर से खुदकुशी करने की बात कही जा रही है।

इधर, किसान के चचेरे भाई राधाकिशुन सिंह ने बताया कि रविवार की रात कमलेश राय ने अपनी पत्नी से खाना मांगा। खाने में नमक कुछ कम था। इस कारण उन्होंने गुस्से में आकर खाने की थाली फेंक दी। तब उन्होंने कमलेश राय को अपने घर चाय पीने के लिए बुलाया। वहां दोनों ने साथ में चाय पी और करीब घंटे भर बात करते रहे। इसके बाद दोनों सोने चले गये। करीब डेढ़ घंटे बाद परिजन ने फोन कर बताया कि कमलेश राय ने अमरूद के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

बताया जा रहा है कि किसान दो भाइयों में छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी रेखा देवी और पुत्र अमित कुमार है। अमित कुमार रेलवे विभाग में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है। वर्तमान में महाराष्ट्र के भुसावल में कार्यरत है। घटना के बाद किसान के घर में कोहराम मच गया है। पत्नी रेखा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular