Lahang Dumariya Crime: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में गुटखा के पैसे के विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी।
- हाइलाइट :- Lahang Dumariya Crime
- जख्मी दुकानदार का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
- बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में सोमवार की मध्य रात्रि घटी घटना
आरा: भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में गुटखा के पैसे के विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। जख्मी दुकानदार को एक गोली दाहिने साइड पंजरी एवं दूसरी गोली पीठ के बीच-बीच मारी गई है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उन्हें पटना नही ले जाकर उनका इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में करा रहे है।
घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही बिहिया थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के अनुसार जख्मी दुकानदार बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव निवासी रामदास साह के 55 वर्षीय पुत्र विजय साह है। वह पेशे से दुकानदार हैं। गांव में ही किराना दुकान चलाते है।
चिकित्सक बोले: ऑपरेशन कर निकाला गया बुलेट
इधर, जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी हालत में एक अधेड़ आए हैं। उन्हें एक गोली पेट में एवं दूसरी गोली छाती में लगी है। गोली लगने के कारण उनका लंग्स एवं बड़ी आंत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। उनके सभी डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। बावजूद इसके उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
पढ़ें :- बिहिया की ताजा खबर, Bihiya के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi