Saturday, April 27, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत...

आरा में हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो को मारी गोली

भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में घटी घटना

Udwantnagar Ara Crime: भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में सोमवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व के विवाद में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो को गोली मार दी।

  • हाइलाइट :- Udwantnagar Ara Crime
    • पूर्व के विवाद में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
    • जख्मियों का आरा के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
    • उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में सोमवार की रात घटी घटना

आरा। भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में सोमवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व के विवाद में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो को गोली मार दी। पूर्व पंसंस के पुत्र को सर एवं‌ गर्दन में गोली लगी है। जबकि उसके दोस्त को बाएं साइड पेट में एक गोली लगी है। आनन-फानन में दोनो को इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानध्यक्ष राम कल्याण यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव वार्ड नंबर -13 निवासी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य स्व. दीपक कुमार गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार गुप्ता एवं रंजन पासवान का 17 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार शामिल है। दोनो दोस्त हैं।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

आयुष बोला: चापाकल पर पी रहा था पानी तभी बरसाई गोलियां
इधर, आयुष कुमार गुप्ता ने ‘खबरे आपकी’ को बताया कि सोमवार की रात वह घर के बाहर चापाकल पर पानी पी रहा था। उसका दोस्त दीपक कुमार चापाकल चला रहा था। जहां पहले से घात लगाकर झाड़ी में बैठे गांव के हीं कुख्यात अपराधी के भतिजे ने उन दोनों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

चिकित्सक डॉ. विकास बोले: दोनों घायलों की स्थिति स्टेबल
उधर, जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया की गोली से जख्मी हालत में दो लोग आए हैं। जिनमें एक को गर्दन में गोली लगी थी। जो सर्वाइकल को क्षतिग्रस्त करते हुए सर से होकर निकल गई है। जबकि दूसरे व्यक्ति को बाएं साइड पेट में गोली लगी है। उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। दोनों के डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। अभी दोनों की स्थिति स्टेबल है। हालांकि उन्हें अभी 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

एसपी बोले: बिना सुरक्षा घर से बाहर निकले तभी अपराधियों ने मारी गोली
इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की उदवंतनगर थाना के बेलाउर पंचायत में दो पक्षों में चल रही पुरानी दुश्मनी के तहत बिट्टू और उसके साथ बाइक से जा रहे एक लड़के दीपू को गांव से कुछ दूर देर शाम लगभग 9 बजे के बाद दूसरे पक्ष के सुमित चौधरी, बिट्टू राय और एक अन्य अपराधी ने विवाद के उपरांत एक-एक गोली मार दी। हालांकि दीपक साह की हत्या के उपरांत उनके घर पर एक सेक्शन बल और पदाधिकारी सुरक्षा के लिए दिए गए थे, लेकिन मृतक दीपक साह के लड़का ने पुलिस वालों की मना करने के बावजूद बिना सुरक्षा अकेले किसी कारणवश निकल गया था। इसके बाद यह घटना घटी है। गोली मारने वाले और इसमें संलिप्त अन्य अभियुक्तों का नाम पता चल गया है। वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी गई है। दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।पुलिस विधिक कार्रवाई के साथ-साथ गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।

पढ़ें :- आरा की ताजा खबर, Ara के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi 

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!