Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाझोपड़ीनुमा घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख

झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख

Pipra Jagdish - Bihiya block: बिहिया प्रखंड के पिपरा जगदीश गांव में मंगलवार की दोपहर झोपड़ीनुमा घर में भीषण आग लग गई।

Pipra Jagdish – Bihiya block: बिहिया प्रखंड के पिपरा जगदीश गांव में मंगलवार की दोपहर झोपड़ीनुमा घर में भीषण आग लग गई। अगलगी के दौरान झोपड़ीनुमा घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।

  • हाइलाइट :- Pipra Jagdish – Bihiya block
    • अगलगी में एक गाय तथा दो बकरी की मौत, चार अन्य जख्मी
    • ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की दो यूनिट के अथक प्रयास के बाद आग पर पाया काबू
    • बिहिया थाना क्षेत्र के पिपरा जगदीश गांव में मंगलवार की दोपहर की घटना

आरा/बिहिया: भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड अंतर्गत पिपरा जगदीश गांव में मंगलवार की दोपहर झोपड़ीनुमा घर में भीषण आग लग गई। अगलगी के दौरान झोपड़ीनुमा घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। वही आग से झुलसकर तीन मवेशियो की भी मौत हो गई। जबकि चार मवेशी झुलस गये। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। वही अगलगी की घटना को लेकर गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

बताया जाता है कि पिपरा जगदीश गांव निवासी ब्रजनंदन चौधरी के झोपड़ीनुमा घर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते-देखते ही आग ने भीषण रुप ले लिया। इस दौरान घर में रखे अनाज बर्तन फर्नीचर कपड़े समेत हजारों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई इस दौरान दो एक गाय और दो बकरी की आग से झुलस कर मौत हो गई। वहीं दो गाय एवं दो बकरी झुलस कर जख्मी हो गये।

अगलगी की सूचना पर बिहिया एवं जगदीशपुर से फायर ब्रिगेड की दो यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर पूरी तरह काबू पाया। घटना के बाद बिहिया अंचल के कर्मियों द्वारा क्षति का जायजा लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने अगलगी से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular