Rajapur News: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव स्थित बालू खदान में शुक्रवार की सुबह बालू के मलबे के नीचे दबने से एक किसान मौत हो गई।
- हाइलाइट :- Rajapur News
- इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान तोड़ा दम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर स्थित बालू खदान में शुक्रवार की सुबह घटी घटना
आरा/कोईलवर: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव स्थित बालू खदान में शुक्रवार की सुबह बालू के मलबे के नीचे दबने से एक किसान मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी स्व. भिखारी साव के 39 वर्षीय पुत्र संजय साव है। वह पेशे से किसान थे।
इधर, मृतक के चचेरे भतीजे राकेश कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह राजापुर बधार स्थित अपने खेत में जा रहे थे। जाने क्रम में राजापुर बधार से पहले बालू का खदान रास्ते में पड़ता है। जब वह वहां से गुजर रहे थे। तभी बालू खदान का अरार भरभरा कर गिर गया। जिसके नीचे दबकर उनकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई।
सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें बालू के मलबे को हटाकर उन्हें नीचे से निकाला। उसे इलाज के लिए पहले पटना के बिहटा स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले ही जा रहे थे। तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके पश्चात परिजन उसके शव को वापस गांव ले आए। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।