Tuesday, April 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsस्कूल के समीप कूड़े का अंबार, लोगों को सता रहा संक्रामक बीमारी...

स्कूल के समीप कूड़े का अंबार, लोगों को सता रहा संक्रामक बीमारी फैलने का भय

भोजपुर के शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चौपट नजर आ रही है। इससे नगर पंचायत की खूब किरकिरी हो रही है।

Latest news of Shahpur Nagar: भोजपुर के शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चौपट नजर आ रही है। इससे नगर पंचायत की खूब किरकिरी हो रही है।

  • हाइलाइट :- Latest news of Shahpur Nagar
    • स्कूल के समीप ही सड़क किनारे डंप किया जा रहा है कूड़ा-कचरा
    • बरसात होते ही संक्रमण फैलने का है खतरा, लोगों में काफी रोष

आरा/शाहपुर: भोजपुर के शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चौपट नजर आ रही है। इससे नगर पंचायत की खूब किरकिरी हो रही है। नगर के वार्ड व स्कूल सहित कई जगहों पर कूड़ों का ढेर लगे हुए हैं जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। कूड़ा निस्तारण योजना के तहत घर और प्रतिष्ठानों से निकलने वाला कूड़ा-कचरा मुख्य सड़कों के किनारे डंप किया जा रहा है।

Bharat sir
Bharat sir

बरसात होते ही स्कूल के पास डंप किये गए कूड़े की दुर्गंध से स्कूली बच्चों सहित राहगीरों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ेगी। हाल यह है की जहां से हजारों की तादात में बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं वहां इतनी गंदगी फैली हुई है की संक्रमण फैलने के खतरा से इनकार नहीं किया जा सकता। नगर पंचायत के सफाई व्यवस्था में उदासीनता को देखते हुए लोगों में काफी रोष है। उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

कूड़े-कचरे का अंबार, शाहपुर नगर पंचायत की बनी पहचान- बिजय सिंह

नगर के पूर्व मुख्यपार्षद बिजय कुमार सिंह ने कहा की नगर में जहां-तहां कूड़े-कचरे की गंदगी और स्कूल के समीप सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से पसरी हुई कूड़े-कचरे का यह अंबार शाहपुर नगर पंचायत क्षेत्र की पहचान बन गई है। भीषण गर्मी है और मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा वर्षा होने के पूर्वानुमान भी है। इस दौरान अगर यही स्थिति बनी रही तो लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ेगा। संक्रामक बीमारी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। हजारों की आबादी वाला शाहपुर नगर पंचायत साफ-सफाई के मामले में बहुत पीछे है। जाहिर है कि नगर पंचायत की एनजीओ स्वच्छता के मामले में नगरवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही।

लोगों में बीमारी फैलने का है डर- वार्ड पार्षद कामेश्वर राज

वार्ड पार्षद कामेश्वर राज ने कहा की नगर के लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधक पदाधिकारी एवं एनजीओ के सफाई सुपरवाइजर को कई बार इस बात से अवगत कराया तो उन्होंने भी आश्वासन दिया की सफाई हो जाएगी परंतु गंदगी जस की तस पड़ी हुई है। लोगों में बीमारी फैलने का डर फैला हुआ है

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular