लॉक डाउन के दूसरे दिन विभिन्न इलाकों में पुलिस घूम-घूम कर कर रही थी माइकिंग
चारपहिया एवं दुपहिया वाहनों चालकों की लग रही सरेराह क्लास
पुलिस-प्रशासन ने ठेले पर समान बेचने वालो को भी खदेडा
अनाउंसमेंट कर लोगो को घर में रहने की दी गयी सलाह
बिहार आरा (डॉ.के कुमार/मो. वसीम)। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए आरा शहर में दूसरे दिन भी लॉक डाउन रहा। इस दौरान पुलिस-प्रशासन काफी सख्ती से पेश आयी। पुलिस प्रशासन ने विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर सड़कों पर बेवजह बाइक एवं चारपहिया वाहन चलाने वालों की जमकर क्लास लगाई तथा लोगों को अपने घरों में रहने के लिए सख्त हिदायत दी। कई बाइक चालकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया।
इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने ठेले व खोमचे पर सामान बेचने वालों को खदेड कर सख्ती से पेश आयी। लॉक डाउन को लेकर शहर के सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दुकानें बंद रही। सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं को चालू रखा गया था। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित अन्य अफसर भी गश्त कर मॉनिटरिंग करते रहें। इस दौरान नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार, नगर थाना इंचार्ज जन्मेजय राय एवं मुफस्सिल थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी ने खुद अनाउंसमेंट कर लोगों को घर में रहने की सलाह दी। कहा कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले। कोई इमरजेंसी या जरूरी काम हो तभी वह बाहर निकले। गली-चौराहे पर भीड़ ना लगाएं। चार से पांच की संख्या में खड़े नही हो। एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें। तभी इस महामारी से जंग लड़ सकेंगे।