Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeफारचून रिफाइंड डीलर से मारपीट कर दो लाख रुपए लूटे

फारचून रिफाइंड डीलर से मारपीट कर दो लाख रुपए लूटे

Birahimpur Loot: बड़हरा के बिराहिमपुर हाई स्कूल के समीप शनिवार की शाम की वारदात

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर हाई स्कूल के समीप बाइक सवार फारचून तेल और रिफाइंड डीलर से लूटपाट की गयी। इस दौरान व्यावसायी से दो लाख रुपये छीन लिये गये। विरोध करने पर डीलर की जमकर पिटाई भी कर दी गयी। इसमें डीलर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वारदात के बाद बदमाश भाग निकले। लुटेरों की संख्या करीब छह बतायी जा रही है। जख्मी व्यवसायी बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी लखपति साह का 27 वर्षीय पुत्र रोहित गुप्ता है। बबुरा में ही फारचून तेल और रिफाइंड सहित अन्य खाद्य सामग्रियों का डीलर का काम करते है।

Birahimpur Loot: आरा से तगादा कर लौटने के दौरान बदमाशों ने डीलर से की मारपीट

Birahimpur Loot
Rohit Gupta

सदर अस्पताल में चल रहा डीलर का इलाज, छानबीन में जुटी पुलिस

उनके चचेरे भाई उमेश पाल ने बताया कि रोहित गुप्ता तगादा करने के लिए शनिवार की दोपहर में बाइक से आरा आये थे। शाम में वह तगादा कर ढाई लाख रुपए लेकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान बिराहिमपुर हाई स्कूल के समीप छह की संख्या में लाठी-डंडा और रॉड लेकर बदमाश आ धमके और उससे मारपीट कर दो लाख रुपये लूट लिया। जबकि पचास हजार रुपया उसके पास बच गया। घटना की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो उससे जख्मी अवस्था में पड़ा देखा। उसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। हालांकि पुलिस इसे संदिग्ध मानकर चल रही है।

पढ़ें: बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव के समीप अपराधियों ने व्यवसायी समेत दो को मारी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular