Monday, December 4, 2023
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरपूर्व माले नेता को गोली मारने वालों तक पहुंची पुलिस, आज होगा...

पूर्व माले नेता को गोली मारने वालों तक पहुंची पुलिस, आज होगा खुलासा


खबरे आपकी आरा। Male leader Golikand इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा बाजार में पूर्व माले नेता सह बालू कारोबारी ददन पासवान को गोली मारने वालों तक पुलिस पहुंच गयी है। इस मामले में कुछ वांटेड को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि एसपी रविवार को इसका खुलासा कर सकते हैं।

Male leader Golikand: बिहटा बाजार में की गयी थी फायरिंग

बता दें कि मंगलवार की सुबह बिहटा बाजार में पान खाने गये बालू कारोबारी सह पूर्व माले नेता ददन पासवान को गोली मार दी गयी थी। सुबह करीब सात बजे जैसे ही पान की दुकान की ओर बढ़े तब मुंह बांधे दो बाइक पर सवार छह बदमाशों द्वारा दर्जन भर राउंड फायरिंग की गयी थी।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

सूत्रों की मानें तो बदमाशों द्वारा हत्या करने की नीयत से ही ददन पासवान पर गोलियां बरसाईं गयी थी। उसे लेकर एक जिला पार्षद और उनके भाई सहित सात के खिलाफ केस किया गया है। उसके बाद से ही एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दो रोज पूर्व दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

पढ़ें: दो साल पहले तरारी बाजार में की गयी थी झरी पासवान की हत्या

@khabreapki
@khabreapki

पढ़ें: ददन पासवान गोलीकांड से आक्रोशित माले समर्थकों ने घटनास्थल के समीप किया रोड जाम

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular