Saturday, April 27, 2024
No menu items!
Homeधर्मपर्व-त्योहारसांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में नैतिक मूल्यों की डाली जाती है नींव-डाॕ....

सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में नैतिक मूल्यों की डाली जाती है नींव-डाॕ. द्विजेन्द्र

Maa Saraswati Puja: विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजनोत्सव तथा ‘बसन्तोत्सव-2024’ का भव्य सांस्कृतिक आयोजन

  • हाइलाइट :-
    • संस्कृति एवं संस्कार से जुड़े गीत-संगीत एवं मूल्यों को आगे बढ़ाएं बच्चे-डाॕ.अर्चना सिंह
    • संभावना स्कूल में मां सरस्वती का पूजनोत्सव सह बसंतोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

खबरे आपकी आरा शहर के शुभ नारायण नगर, मझौवां स्थित ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय में बुधवार को ‘बसन्त पंचमी के अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती (Maa Saraswati Puja) का पूजनोत्सव तथा ‘बसन्तोत्सव-2024’ का भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया गया। आयोजन दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। समारोह के प्रथम सत्र में पूरे विधि-विधान से मां सरस्वती का पूजन किया गया तथा वैदिक मन्त्रों के साथ हवन-यज्ञ सम्पन्न हुआ। विद्यालय के छात्राओं ने अपने मधुर सामूहिक स्वर में मां सरस्वती की संगीतमय आरती प्रस्तुत किया। मां सरस्वती के जयकारे तथा वैदिक मन्त्रों के उच्चारण से आस-पास का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

द्वितीय सत्र में विद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘बसन्तोत्सव-2024’ का विधिवत उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र और प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कार से परिचित कराने का एक व्यापक अभियान है। इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में नैतिक मूल्यों की नींव डाली जाती है।

बसन्तोत्सव-2024 के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संगीत शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, अमितेश रंजन और सुंदरम नाथ मिश्रा के दिशा-निर्देश में भक्ति-संगीत की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथि, अभिभावक तथा विशिष्ट लोगों को भाव-विभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत ‘सरस्वती बंदना वीणा वादिनी ज्ञान की देवी से हुई, जिसे छात्र-छात्रा तपस्या भारद्वाज, सोम्या सिंह, अर्पिता केशरी, आस्था रानी, अन्नया केशरी, निशिता कुमारी, कृषि कुमारी, विवेक राज, आर्यन कुमार, रंजन तिवारी तथा आर्यन सिंह ने प्रस्तुत किया। समूह गीत “देखो आई बंसत मतवाली रे” को शिशु शाखा की छात्रा तृषा, शिल्पी, आराध्या, मुस्कान, जाहन्वी, नंदनी, अंशिका तथा आराध्या ने प्रस्तुत कर दर्शक दिर्घा में बैठे लोगों को झुमने पर मजबुर कर दिया।

इसी तरह होली गीत मोहन के “बाजेला बासुरियाँ, सुने गोकुल नगरियाँ हो” को अर्पिता, तपस्या, नाब्या साह, खुशबू, मनीषा यादव, तान्या सिंह, रिया तथा निशिता कुमारी ने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आपस में रंग-गुलाल खेल कर बसंत आगमन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी पर पाश्चात्य संस्कृति हावी नही हो, इसके लिए हमें अपनी संस्कृति एवं संस्कार से जुड़े गीत-संगीत एवं मूल्यों को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी में नैतिक मूल्यों के हरास पर चिन्ता व्यक्त की। संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरविंद ओझा एवं धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने किया। मंचीय परिकल्पना तथा साज-सज्जा कला शिक्षक विष्णु शंकर और संजीव सिन्हा ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्रा, शिक्षक-कर्मचारी तथा भारी संख्या में अभिभावक और आम लोग उपस्थित रहें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!